सवेरे की प्रार्थना

मरकुस 1:35–39

13,336 बार देखा गया

बहुत सवेरे यीशु उठकर किसी एकांत स्थान पर चले गए और वहां प्रार्थना करने लगे। शमौन और उसके साथी उन्हें ढूंढ़ने निकले।

“सब लोग आपको ढूंढ़ रहे हैं!”

यीशु ने उनसे कहा,

“आओ हम दूसरे नगरों में जाएं ताकि मैं वहां भी प्रचार कर सकूं। क्योंकि मैं इसी के लिए आया हूं।”

यीशु सारे गलील में उनके आराधनालयों में जाकर प्रचार करते रहे।

पिछली रात भर यीशु बहुत व्यस्त थे, क्योंकि उन्होंने तरह–तरह के रोगों से पीड़ित बहुत से लोगों को चंगा किया था और बहुत से लोगों को दुष्टात्माओं से छुटकारा दिलाया था। भले ही उन्हें शरीर में बहुत थकान महसूस हो रही थी, फिर भी उन्होंने सवेरे पौ फटने से पहले उठकर प्रार्थना के साथ अपने दिन की शुरुआत की और फिर प्रचार करने के अपने मिशन के लिए, जिसे उन्हें इस पृथ्वी पर पूरा करना चाहिए था, शांति और धैर्य के साथ अपना कदम बढ़ाया।

“प्रार्थना में लगे रहो, और धन्यवाद के साथ उस में जागृत रहो। और इसके साथ ही साथ हमारे लिये भी प्रार्थना करते रहो कि परमेश्वर हमारे लिये वचन सुनाने का ऐसा द्वार खोल दे, कि हम मसीह के उस भेद का वर्णन कर सकें…” कुल 4:2–3

हमें सात अरब आठ सौ मिलियन लोगों को प्रचार करने का मिशन दिया गया है। हम तो स्पष्ट रूप से जानते हैं कि हमें अपने मिशन के लिए किस प्रकार की प्रार्थना करनी चाहिए? सुसमाचार के मार्ग पर पहला कदम रखने से पहले, आइए हम परमेश्वर से कृपा पाने के लिए अधिक तीव्रता से प्रार्थना करें। तब हम जहां कहीं भी जाएं, हमें कोई डर नहीं होगा। जहां–जहां हमारे कदम पहुंचेंगे, वहां उद्धार का कार्य पूरा किया जाएगा। हम इस कार्य के लिए बुलाए गए हैं।