एक छोटा सा अच्छा कार्य, बड़ी प्रेरणा

ब्राजील में ब्रासीलिया चर्च

6,143 बार देखा गया

हमारे सफाई अभियान करने के एक दिन पहले, तेज बारिश हुई। हम चिंतित थे कि बारिश लगातार हो रही थी और हमारे लिए सफाई करने के लिए मुश्किलें बना रही थी। लेकिन अगले दिन बारिश रुक गई और आसमान बहुत साफ हो गया। हम सफाई स्थल पर उज्ज्वल चेहरों के साथ इकट्ठा हुए।

तगुत्टिंगा पार्क ऐसे क्षेत्र में है जहां चलते-फिरते लोग बहुत हैं। शायद इसलिए गली में इतनी सारी सिगरेट, स्नैक्स रैपर, और स्टोर के द्वारा बड़े और छोटे कचरे पड़े हुए हैं। हम ने फव्वारों के आसपास, फुलवारी, गलियों इत्यादि में सफाई करने के लिए टीमों को विभाजित किया। हम ने कचरे को उठाया और यहां तक कि उन हिस्सों में भी जहां लोग नहीं पहुंच सकते थे, क्योंकि वे फुलवारी में कटीली झाड़ियों से ढके हुए थे। हमने भारी लकड़ी के बोर्ड और ईंटों को एक तरफ पर हटाया जो गली में इधर-उधर फैंके हुए पड़े थे, और हर प्रकार के बदबुदार कचरे को हटाया जो लंबे समय से बस स्टोप के आसपास पड़ा था जहां हमेशा लोग आते-जाते रहते हैं। हमारी उत्सुकता देखते हुए, यात्रियों ने एक एक करके हम में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दी।

कुछ लोगों ने अपने सेल फोन से हमारा फोटो खींचा जो सफाई कर रहे थे, और हम से पूछा कि चर्च ऑफ गॉड किस तरह का चर्च है, और पार्क के पास मेट्रो स्टेशन की सफाई करने वाली एक महिला ने यह कहते हुए आश्चर्य व्यक्त किया, “मैंने कभी ऐसा चर्च नहीं देखा जो इस तरह से सफाई करता है।”

हम स्वयंसेवा कार्य करते रहेंगे और अपने पड़ोसियों को और भी अधिक प्रेरणा देंगे।