एक आत्मा भी खोए बिना

न्यू विंडसर, एनवाई, अमेरिका से किम हे-यन

2,769 बार देखा गया

सिरैक्यूज़ में स्थानांतरित होने के लगभग एक महीने बाद, मुझे ब्यूटी पार्लर में जाने की जरूरत थी, इसलिए मैंने इंटरनेट पर अपने पड़ोस में एक कोरियाई ब्यूटी पार्लर की तलाश की। सौभाग्य से, मुझे एक साल पहले खुला एक ब्यूटी पार्लर मिला जो अपने घर से दूर नहीं था। मैंने फोन करके रिजर्वेशन कराया और अगली सुबह वहां गई। भले ही मैं समय पर पहुंची, लेकिन हेयरड्रेसर वहां नहीं थी। उसके पति ने मुझ से माफी मांगी, मुझे इंतजार करने के लिए कहा, और थोड़ी देर बाद अपनी पत्नी को लाया।

जब वह मेरे बाल बना रही थी, हम ने कई चीजों के बारे बातें कीं और चर्च के बारे में बात करने लगे। उसने मुझसे पूछा कि मैं किस चर्च में जाती हूं।

“क्या आपने कभी चर्च ऑफ गॉड के बारे में सुना है? मैं चर्च ऑफ गॉड में जाती हूं।”

उसने अचानक मेरे बालों को काटना बंद कर दिया।

“चर्च ऑफ गॉड? क्या वह सब्त और फसह को मनाने वाला चर्च नहीं है?”

आश्चर्यचकित होकर, मैंने उसकी तरफ देखा।

“जब मैं कोरिया में थी, मैं उस चर्च में जाती थी। सदस्य बहुत दयालु थे।”

“क्या आप हमारी बहन हैं?”

“जी हां। जब दो साल पहले मेरा जीवन कठिन था, तो मैं सिय्योन जाती थी। आप इसे सिय्योन कहते हैं, है न? मैंने यहां आ जाने के बाद कोरिया में सिय्योन के सदस्यों से संपर्क खो दिया। मैं यहां चर्च ऑफ गॉड नहीं खोज सकती थी, इसलिए मैं कोरियाइयों के चर्च में जा रही हूं। यह कैसे हो सकता है? मैं फिर से चर्च ऑफ गॉड में जाना चाहती हूं।”

उसकी आंखों में आंसू उमड़ आए और वह बात करती रही।

“इन दिनों में भी मैं कठिन समय से गुजर रही हूं। मैं कई चीजों के बारे में सोचकर कल रात सो नहीं पाई। इसलिए आज सुबह मुझे देर हो गई। मैंने कभी इस तरह से सिय्योन के सदस्य से मिलने की कल्पना नहीं की थी।”

मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं एक ब्यूटी पार्लर में अपने स्वर्गीय परिवार के सदस्य से मिलूंगी। सब कुछ एक पटकथा के अनुसार हुआ। मैं वास्तव में परमेश्वर की युक्ति पर आश्चर्यचकित हुई थी, मैंने ब्यूटी पार्लर पर जाने से एक दिन पहले ईमानदारी से प्रार्थना की थी कि मैं अपने पड़ोस में एक स्वर्गीय परिवार का सदस्य से मिल सकूं। मैंने अपनी प्रार्थना का जवाब शीघ्रता से देने के लिए पिता और माता को सच में धन्यवाद दिया।

उसी सप्ताह के सब्त के दिन की शाम में, वह सिय्योन में आई। उसके चेहरे पर बालों के टुकड़े थे क्योंकि वह जल्दबाजी में काम से तुरंत आई थी, लेकिन वह कुछ सालों बाद परमेश्वर की बांहों में वापस आकर शांत और खुश दिखी।

उसने फिर से बाइबल का अध्ययन करना शुरू किया। जब भी उसके पास अपने ब्यूटी पार्लर पर कुछ समय होता, तो वह बाइबल पढ़कर परमेश्वर की इच्छा को सीखती है। वह अपने पति और परिचितों को सिय्योन में ले आना चाहती है। मुझे आशा है कि उसके सपने सच होंगे।

आपका धन्यवाद, माता! आपके महान प्रेम ने जो अपनी खोई हुई संतानों में से एक भी खोए बिना सभी को खोजना चाहती हैं, एक आत्मा को पुनर्जीवित किया है।