माता की शिक्षाओं में से ग्यारहवीं शिक्षा

“महान पात्र बनने की प्रक्रिया में बलिदान की आवश्यकता है।”

79,336 बार देखा गया

परमेश्वर ने हमारी तुलना पात्रों से की है। हम छोटे पात्र में ज्यादा फल नहीं रख सकते। इसी तरह, भले ही हम कितनी भी आशीषें प्राप्त करना चाहें और महान सुसमाचार सेवकों के रूप में सेवा करना चाहें, यदि हम छोटे पात्र हैं तो हम ऐसी आशीषों को प्राप्त नहीं कर सकते। केवल जब हम बड़ा पात्र हों तब हम बहुत सी आत्माओं को गले लगा सकते हैं और पवित्र आत्मा की महान आशीषें प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन, पात्रों के चौड़े और गहरे बनने की प्रक्रिया में बहुत अधिक पीड़ा और निर्मल होने की आवश्यकता होती है। सिय्योन में बहुत सी आत्माएं हैं; उन आत्माओं को सहन करने और गले लगाने के लिए बलिदान की आवश्यकता होती है। कुछ लोगों ने अभी-अभी अपने विश्वास का जीवन शुरू किया है, इसलिए हमें उनके प्रति विचारशील होना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए; और कुछ का स्वभाव कठोर और अपरिष्कृत होता है। हमें उन्हें विश्वास के सही मार्ग पर मार्गदर्शन करने के लिए और उन्हें प्रेम से गले लगाने के लिए स्वयं को बलिदान करने की आवश्यकता होती है। इसलिए, यदि हम वास्तव में महान पात्र बनना चाहते हैं, तो हमें अपने भाइयों और बहनों के लिए स्वयं को बलिदान करना चाहिए।

जो लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं, वे महान पात्र नहीं हैं। जो लोग भाइयों और बहनों के लिए स्वयं को बलिदान करते हैं और मर रही आत्माओं को बचाने के लिए खुशी-खुशी कठिनाइयों का सामना करते हैं, वे महान पात्र हैं जिनसे परमेश्वर प्रसन्न होते हैं। यह महसूस करते हुए कि परमेश्वर हमें अंत में अधिक आशीष देने के लिए थोड़े समय के लिए दुख देते हैं, आइए हम स्वेच्छा से बलिदानों को सहन करें, महान पात्र बनें, और पवित्र आत्मा के और भी अधिक फल और आशीष प्राप्त करें।

पुनर्विचार के लिए प्रश्न
माता की शिक्षाओं में से ग्यारहवीं शिक्षा क्या है?
आइए बात करें कि महानतम पात्र बनने के लिए क्या त्याग करने की आवश्यकता है।