
“अगर मैं इंटरनेट पर चीजें बेचता हूं तो इसके बारे में तुम्हारा क्या कहना है?”
“यह एक अच्छा विचार है, लेकिन जब तुम्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है तो क्या इसे चुनौती देना आवश्यक होगा? बेहतर होगा यदि कोई बेरोजगार व्यक्ति इसे आजमाए।”
एक ऐसा व्यक्ति, जिसने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया था और जिसकी उच्च वेतन वाली स्थिर नौकरी थी, उसने अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसने इंटरनेट व्यवसाय की संभावना को देखा और अपने बॉस को इंटरनेट शॉपिंग मॉल की स्थापना का सुझाव दिया, लेकिन उसका सुझाव अस्वीकार कर दिया गया। इसलिए उसने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। वह व्यक्ति दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग मॉल अमेजन के संस्थापक, जेफ बेजोस है।
जब वह एक संतुलित जीवन और एक नई चुनौती के बीच के एक चौराहे पर खड़ा था, तो उसने सोचा कि पछतावा कैसे कम किया जाए। चुनाव करने का उसका तरीका कुछ ऐसा था कि जब वह भविष्य में अपने अतीत को देखेगा तो किस मार्ग को चुनकर उसे कम अफसोसजनक महसूस होगा। उसे इस बात का यकीन था कि जब वह 80 साल की उम्र में अपने अतीत में झांककर देखेगा तो उसे 30 साल की उम्र में बड़ी मात्रा में इंसेंटिव प्राप्त करने के बजाय खुद को चुनौती न देने का पछतावा होगा। इसलिए वह तुरंत इस बात को अमल में लाया जिससे वह आश्वस्त था।
एक ऐसा जीवन जिसमें हम कह सकते हैं कि हमने बिना पछतावे के जीवन जिया है, चुनाव जो आज हम करते हैं, उस पर निर्भर करता है।