तृतीय Arise & Shine 2019 अंतरराष्ट्रीय बाइबल सेमिनार

उद्धार का समाधान जो 7 अरब लोगों को अवश्य जानना चाहिए

दक्षिण कोरिया

24 मई, 2019 6,422 बार देखा गया

24 मई को, नई यरूशलेम फानग्यो मंदिर में Arise & Shine 2019 अंतरराष्ट्रीय बाइबल सेमिनार का आयोजन किया गया। यह इस वर्ष का तीसरा सेमिनार था। और इसने केवल चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को ही नहीं, बल्कि उन नागरिकों को भी जो बाइबल की प्रामाणिकता, परमेश्वर के अस्तित्व और उद्धार के समाधान को लेकर जिज्ञासु हैं, सच्चे विश्वास के साथ प्रेरित करने के लिए लक्ष्य किया। जब भी सेमिनार का आयोजन किया जाता है, यह लोगों को अधिक ध्यान आकर्षित करता है।

इस सेमिनार में, 17 देशों से भाई और बहन शामिल हुए, और आणविक जीव विज्ञान में शोधकर्ता और जहाज इंजीनियर जैसे विशेषज्ञ सदस्यों ने प्रस्तुतियां दीं। जर्मनी, चिली, अमेरिका, कोलम्बिया और मेक्सिको के वक्ताओं ने जीव विज्ञान, ऐतिहासिक विज्ञान, मनोविज्ञान, न्यायशास्त्र, व्यवसाय प्रशासन आदि पर कलम बांधते हुए भविष्य के लिए चुनाव, भीड़-व्यवहार और माता परमेश्वर, प्रेम का मूलतत्त्व क्या है?, जीवन का अणु और माता का युग और पैराडाइम का बदलाव, जैसी व्यापक विषय-वस्तुओं के माध्यम से उद्धार की कुंजी माता परमेश्वर और नई वाचा की वास्तविकता पर गहन प्रस्तुतियां दीं। चीत्रों, इन्फोग्राफिक्स(जानकारी और डेटा का दृश्य निरूपण) और वीडियो के साथ विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों की एकाग्रता को और भी अधिक बढ़ाने में मदद की।

फिलिप वॉन ग्लिंस्की(बर्लिन, जर्मनी से वकील) ने कानून बनाम कानून(Law vs Law) नामक एक प्रस्तुति दी, जिसमें उसने कहा, “हम्मूराबी और तांग कोड जैसे प्राचीन कानूनों से आधुनिक कानून तक सजा पाप के समानुपाती है, परन्तु नई वाचा जिसे मसीह ने अपने बलिदान के माध्यम से स्थापित की, सजा नहीं बल्कि प्रेम और क्षमा है।” उसने आशा व्यक्त की कि सभी 7 अरब लोग नई वाचा मनाकर पापों की क्षमा और उद्धार प्राप्त करें।