“धन्य हैं वे जो बिना देखे ही विश्वास करते हैं।”
यूहन्ना 20:19–29

यीशु की मृत्यु होने के बाद तीसरे दिन की शाम को जब चेले यहूदियों के भय से दरवाजे बंद किए एकत्र थे, तब यीशु जो मृत्यु से जी उठे, उनके बीच आकर खड़े हो गए।
हालांकि सब दरवाजे बंद थे, यीशु घर के अन्दर आए, और उन्होंने अपने चेलों से कहा, “तुम्हें शांति मिले।” तब चेलों को यीशु के पुनरुत्थान पर पूर्ण विश्वास हुआ, और वे बहुत आनन्दित हो उठे। यीशु के आने के समय बारहों में से एक थोमा उनके साथ नहीं था। इसलिए उसने यीशु के पुनरुत्थान पर संदेह किया।
“जब तक मैं उनके हाथों में कीलों का निशान न देख लूं, कीलों की जगह पर अपनी उंगली न रख दूं और उनकी बगल में अपना हाथ न डाल दूं, तब तक मैं विश्वास नहीं करूंगा।”
आठ दिन बाद, चेले फिर घर के भीतर थे, और थोमा उनके साथ था।
यीशु उनके बीच आकर खड़े हो गए, और उन्होंने थोमा से कहा,
“अपनी उंगली यहां रखो। देखो, ये मेरे हाथ हैं। अपना हाथ बढ़ाकर मेरी बगल में डालो और अविश्वासी नहीं, बल्कि विश्वासी बनो।”
थोमा ने कांपती आवाज में बोला,
“हे मेरे प्रभु, हे मेरे परमेश्वर।”
जब उसने ऐसा अंगीकार किया, यीशु ने उससे कहा,
“क्या तुम इसलिए विश्वास करते हो कि तुमने मुझे देखा है? धन्य हैं वे जो बिना देखे ही विश्वास करते हैं।”
बारह चेलों में से एक थोमा ने तीन साल तक यीशु के साथ चलते हुए ऐसे बहुत सारे सबूत देखे थे, जिनसे वह विश्वास कर सकता था कि यीशु सच में मसीह हैं। लेकिन जिस दिन यीशु का पुनरुत्थान हुआ, उसी दिन उसके विश्वास का असली चेहरा उजागर हो गया।
जो हमने देखा है उस पर विश्वास करना स्वाभाविक बात है, मगर जो हमने नहीं देखा है उस पर विश्वास करना मुश्किल है। लेकिन जो हम देख सकते हैं वह सब का सिर्फ एक हिस्सा है। दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते।
अदृश्य दुनिया की शक्ति दृश्य दुनिया का इतिहास रच रही है। जो बिना देखे विश्वास करते हैं वे इसलिए अधिक धन्य हैं, क्योंकि अदृश्य दुनिया की शक्ति बहुत बड़ी है।
“अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।” इब्र 11:1
उन परमेश्वर का प्रेम, जिन्होंने हमें बचाने के लिए प्राण देने तक बलिदान किया, न तो मनुष्य की आंखों से देखा जा सकता है और न ही मनुष्य की बुद्धि से नापा जा सकता है। जब हम केवल बाइबल के माध्यम से विश्वास की आंखों के साथ उसे देखें, तब हम उसे देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं। क्या आप इसलिए विश्वास करते हैं कि आपको दिखाई देता है? नहीं। आपको इसलिए दिखाई देता है कि आप विश्वास करते हैं।