हर कोने को साफ करना

डेलावेयर, ओएच, अमेरिका से चर्च ऑफ गॉड

5,062 बार देखा गया

डेलावेयर सिय्योन के सदस्यों ने जनवरी के अंतिम रविवार को न्युवार्क में कई खेल के मैदानों की सफाई की। खेल के मैदान एक अच्छे पड़ोस में स्थित थे, और इसलिए हमने सोचा कि इन्हें साफ करने में ज्यादा काम नहीं होंगे। लेकिन उनमें स्वच्छता की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं थी।

कुछ खेल के मैदान में कुछ सुविधाएं धूल और धब्बों के साथ ढंकी हुई थीं कि हम यह नहीं बता सकते थे कि उनके मूल रंग क्या है।

हमने तुरंत खेल के मैदान के हर कोने को साफ किया और कीटाणुरहित किया।

जल्द ही, खेल के मैदान की सुविधाओं ने अपने मूल रंगों को वापस पा लिया।

स्वच्छ खेल के मैदानों में खेलने वाले बच्चों के बारे में सोचकर ही हमारे चेहरों पर अनायास ही मुस्कान आ गया।

खेल के मैदानों की सफाई करते समय, हम यह सोचने लगे कि चाहे कितनी भी अच्छी सुविधाएं क्यों न हों, अगर उनकी देखभाल अच्छी तरह से न की जाए तो वे बेकार हो जाती हैं।

हमें परमेश्वर द्वारा निर्मित अपनी आत्माओं की भी अच्छी देखभाल करनी चाहिए। जब हम हर दिन परमेश्वर के वचन के द्वारा खुद को जांच करते हुए बुरी आदतों और नकारात्मक विचारों को छोड़ते हैं, तो हम हर एक को सौंपे गए मिशन को अनुग्रहपूर्वक पूरा करने में सक्षम होंगे।