पर्याप्त रूप से भूलना

363 देखे जाने की संख्या

गाड़ी की चाबी जिसे आप काफी समय तक खोज रहे थे, आपके हाथ में ही होती है। मोबाइल फोन जिसे आपने खो दिया था, दराज में बज उठता है। रिमोट कंट्रोल जिसे आपने कड़ी मेहनत से ढूंढ़ा, फ्रिज में पाया जाता है। विस्मरण के कारण आपने कम से कम एक बार ऐसी हास्यास्पद चीज का अनुभव किया होगा। लेकिन क्या होगा यदि आप किसी एक चीज को भी भूले बिना आपके साथ घटित हुई सभी बातों को याद रखें?

वास्तव में ऐसा एक व्यक्ति है जो ब्रिटेन में एक विश्वविद्यालय का छात्र है। वह स्पष्ट रूप से सब कुछ याद रख सकता है। वह याद करता है कि किसी निश्चित तारीख पर वह किससे मिला था, मौसम कैसा था और उसने क्या खाया था। ये सब यादें बिल्कुल एक फोल्डर में सहेज कर रखी गई तस्वीरों की तरह उसकी आंखों के सामने से गुजरती हैं। उसे ऐसी अच्छी स्मरण–शक्ति सीखने या प्रशिक्षण के द्वारा नहीं मिली है। इस लक्षण को “हाइपरथिमैसा” कहा जाता है। यह असामान्य रूप से अपने पूरे जीवन के सभी अनुभवों को याद रखने की स्थिति होती है।

जिन लोगों के पास यह लक्षण होता है, उन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल लगता है, क्योंकि उनके मन में पिछली यादें बार–बार उभर आती हैं, और उनकी बुरी यादें लगातार उन्हें उनके दैनिक जीवन में कष्ट पहुंचाती हैं। जैसे अल्बर्ट श्वाइट्जर ने कहा, “खुश होने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और कमजोर स्मरण–शक्ति होनी चाहिए।” पर्याप्त रूप से भूल जाना एक आशीष है।