ऑर्केस्ट्रा का हर एक वादक चाहे कितना भी योग्य और कौशलपूर्ण क्यों न हो, लेकिन यदि सभी वादकों के बीच ताल–लय का सामंजस्य न बैठाया जाए, तब वे भद्दी और खराब ध्वनि पेश करेंगे। यदि वादक समवेत वादन को अनदेखा करते हुए दूसरों के साथ मिलकर वाद्य न बजाएं और सिर्फ अपने खुद के वाद्य–यंत्र की ध्वनि को आगे बढ़ाएं, तो वे बढ़िया प्रदर्शन बिल्कुल नहीं कर सकेंगे।

ताकि देह में फूट न पड़े, परन्तु अंग एक दूसरे की बराबर चिन्ता करें। इसलिये यदि एक अंग दु:ख पाता है, तो सब अंग उसके साथ दु:ख पाते हैं; और यदि एक अंग की बड़ाई होती है, तो उसके साथ सब अंग आनन्द मनाते हैं। इसी प्रकार तुम सब मिलकर मसीह की देह हो, और अलग अलग उसके अंग हो। 1कुर 12:25–27
हम मसीह में एक देह के अंग हैं, और एक अंग अकेले कुछ नहीं कर सकता। कोई व्यक्ति चाहे परमेश्वर से कितना ही बड़ा पवित्र आत्मा का वरदान क्यों न प्राप्त करे, लेकिन वह दूसरों के साथ मिलकर सहयोग किए बिना कुछ नहीं कर सकता। इसलिए हमें एक दूसरे की देखभाल करनी चाहिए और हर बात में एक साथ काम करना चाहिए। दूसरों से निर्बल दिखने वाले अंगों को आवश्यक मानते हुए और दूसरों से कम आदरणीय दिखने वाले अंगों को अधिक आदर देते हुए जब हम एक देह के रूप में कार्य करें, तब हम में से हर एक की प्रतिभा जो परमेश्वर से मिली है, सबसे अच्छी तरह से प्रदर्शित होगी, और हम अधिक फलों की फसल काट सकेंगे। आइए हम हर दिन एक–दूसरे के साथ सामंजस्य बिठाएं और सुसमाचार की बहुत शानदार धुन का प्रदर्शन करें।