स्वयंसेवा के लिए उद्देश्य

सैंटियागो, चिली से जोस डेविड एन्कमिल रोचा

4,345 बार देखा गया

एक धुंध से भरी सुबह के समय, चिली में सैंटियागो और ला फ्लोरिडा चर्च के सदस्य ठंड के मौसम के बावजूद रक्तदान ड्राइव में भाग लेने के लिए इकट्ठे हुए। अस्पताल में 400 से अधिक सदस्यों के कारण बहुत भीड़ थी। इसलिए हम में से कुछ सदस्यों को रक्तदान करने के लिए एक अलग स्थान पर जाना पड़ा।

लोग यह देखकर ताज्जुब करते थे कि हम इतने सक्रिय ढंग से कैसे स्वयंसेवा कर सकते हैं। जब भी हमसे पूछा गया कि स्वयंसेवा के लिए हमारा उद्देश्य क्या है, तब हमारा जवाब हमेशा एक ही था: “यह पूरी दुनिया में माता के प्रेम को फैलाने के लिए है।” हमारे लिए फिर से यह जवाब देने का अगला स्थान कहां होगा? हम बहुत ही उत्साहित हैं!