
परिवार एक सबसे छोटा समुदाय है। समुदाय उन लोगों का एक समूह है जो एक साथ रहते हैं, परस्पर मिलकर काम करते हैं या एक समान उद्देश्य रखते हैं। जब बहुत लोग एक ही घर में एक साथ रहते हैं, तब कभी–कभी वे अपने काम को टाल कर, उसे दूसरों से करवाते हैं या फिर कभी–कभी आशा रखते हैं कि सबके साथ मिलकर जो काम किया जाना चाहिए, उसे उनके बदले कोई दूसरा व्यक्ति करेगा। और बहुत बार ऐसा भी होता है कि वे बेकार की बातों के लिए एक–दूसरे से होड़ लगाते हैं।
इसलिए इस महीने का मिशन “दूसरों से पहले काम करना” है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको दूसरों से पहले स्वादिष्ट भोजन खाना या दूसरों से पहले अच्छी चीजें लेनी चाहिए, बल्कि इसका मतलब है कि आप दूसरों से पहले अपने परिवार से प्रेम कीजिए, उनकी परवाह कीजिए और उनके लिए अपना बलिदान कीजिए।
- टिप्स
- झगड़ा करने के बाद पहले माफी मांगना, पहले हार्दिक अभिवादन करना, पहले मुस्कुराना, पहले कोमलता से बात करना, पहले गंदगी को साफ करना, पहले कृपा देना, पहले दूसरों के लिए त्याग करना, पहले अपने घमण्ड को छोड़ना, पहले प्रेम व्यक्त करना, पहले सेवा करना, पहले अपने घर पर फोन करना ताकि परिवारवालों को ज्यादा देर तक आपका इंतजार न करना पड़े, पहले एक कदम पीछे लेना जब परिवारजनों की अलग–अलग राय होती है, पहले वह काम करना जिसे करने में परिवारजन परेशानी महसूस करते हैं, इत्यादि।