प्रचार मिशन

परमेश्वर चाहते हैं कि सभी मानव जाति बचाई जाएं।

‘Save the World!’

चर्च ऑफ गॉड का मिशन पूरी दुनिया में "जाना" है,
सभी मानव जाति को नई वाचा के सत्य और प्रेम का प्रचार करना है,
और सभी लोगों की अगुवाई आत्मा और दुल्हिन के पास "आने" के लिए करना है,
ताकि वे जीवन का जल, उद्धार और खुशी प्राप्त कर सकें।
हम अवश्य ही परमेश्वर के द्वारा दिए गए पवित्र मिशन को पूरा करेंगे।

इसलिये तुम जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ;
और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,
और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ।

मत्ती 28:18-20

आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!”... जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।

प्रकाशितवाक्य 22:17
सत्य की पुनर्स्थापना
  • हम प्रथम चर्च के सत्य को पुन:स्थापित करके सच्चा धार्मिक सुधार पूरा करते हैं।
  • हम यीशु के द्वारा स्थापित किए गए जीवन के सत्य, नई वाचा को मनाते हैं और उसका प्रचार करते हैं।
विश्व मिशन
  • हम पूरी दुनिया में सुसमाचार का प्रचार करते हैं जैसे मसीह ने हमसे कहा।
  • हम सभी मानव जाति की आत्मा और दुल्हिन के जीवन के जल के द्वारा उद्धार की ओर अगुवाई करते हैं।
प्रेम और सेवा
  • हम परमेश्वर के प्रेम और सेवा के उदाहरण का पालन करके ऐसी दुनिया बनाते हैं जहां हर कोई खुश है।
  • हम पृथ्वी का संरक्षण करते हैं जिसे परमेश्वर ने बनाया।
मानव जाति की शांति
  • हम संघर्षों और विवादों को सुलझाने में मदद करते हैं और परिवारों, पड़ोसियों, समुदायों, राष्ट्रों और दुनिया में शांति को साकार करते हैं।

एकमात्र चर्च
जिसे परमेश्वर ने पृथ्वी पर स्थापित किया

सिर्फ एक चर्च है जिसे परमेश्वर ने इस दुनिया में मानव जाति के उद्धार के लिए स्थापित किया। बाइबल गवाही देती है कि वह “कलीसिया परमेश्वर ने अपने लहू से मोल ली है” (प्रे 20:28), और उसका नाम है, “परमेश्वर की कलीसिया(चर्च ऑफ गॉड)” (1कुर 1:1-2; गल 1:13; 1कुर 11:23)।

चर्च जिसके पास अनंत जीवन का रहस्य,
नई वाचा का फसह है

चर्च जिसे परमेश्वर ने स्थापित किया, उस में अनंत जीवन का सत्य है। चर्च ऑफ गॉड एकमात्र चर्च है जो नई वाचा के फसह को पुन:स्थापित करके उसे मनाता है, जो जीवन के वृक्ष की वास्तविकता है, और जिसे मानव जाति ने खो दिया था और यीशु के बहुमूल्य लहू के द्वारा प्रदान किया गया था(लूक 22; यूह 6)।

चर्च जो पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के
नाम से बपतिस्मा देता है

परमेश्वर ने हमें लोगों को पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देने के लिए, और उन्हें परमेश्वर की शिक्षाओं को मानना सिखाने के लिए कहा। बपतिस्मा “उद्धार का चिन्ह है”(1पत 3:21)। हमें उद्धारकर्ता के नाम से बपतिस्मा लेना चाहिए। यीशु के अंतिम अनुरोध का पालन करते हुए, चर्च ऑफ गॉड पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देता है(मत 28:18–20)।

चर्च जहां आत्मा और दुल्हिन
जीवन का जल देते हैं

चर्च ऑफ गॉड वह चर्च है जहां पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर आत्मा और दुल्हिन के रूप में प्रकट हुए हैं और मानव जाति को जीवन का जल देते हैं(प्रक 22:17); पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर ने स्वर्ग और पृथ्वी की सृष्टि की, और उद्धार के कार्य का नेतृत्व करते हैं, और हमें सच्ची शांति और खुशी देते हैं।

चर्च ऑफ गॉड खुशी से परमेश्वर के साथ चलकर,
बाइबल के आधार पर सुसमाचार का प्रचार करता है।

स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए, हमें अंधे होकर परमेश्वर पर विश्वास नहीं करना चाहिए, लेकिन परमेश्वर का सही ज्ञान होना चाहिए, परमेश्वर की इच्छा को समझना चाहिए, और उसे अभ्यास में लाना चाहिए।

"जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।"

मत्ती 7:21

चर्च ऑफ गॉड के सदस्य स्वर्गीय नागरिकों के रूप में जो परमेश्वर की इच्छा का पालन करते हैं, खुशी से एलोहीम परमेश्वर के साथ चलते हैं।

नम्र मन से, हम उनके साथ बाइबल के वचन बांटते हैं जो सत्य सुनना चाहते हैं, ताकि कोई भी सत्य जान सके और परमेश्वर पर विश्वास कर सके। हम बाइबल के द्वारा जिसमें वह बुद्धि शामिल है जो हमें उद्धार प्राप्त करने देती है, परमेश्वर की इच्छा का प्रचार करते हैं और लोगों को सही विश्वास रखने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।

जब वे परमेश्वर के वचन को पर्याप्त रूप से सुनते और पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, तब हम उन्हें यीशु मसीह की शिक्षा के अनुसार पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा लेने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।

जब लोग परमेश्वर की संतान के रूप में फिर से जन्म लेते हैं, तो हम उन्हें सत्य में विश्वास के सही मार्ग पर चलने में मदद करते हैं, और हम उनके साथ स्वर्गीय परिवार के प्रेम को साझा करते हैं।

हम धर्मी कर्म और शब्दों के द्वारा
परमेश्वर के प्रेम का प्रचार करते हैं।

हम हर किसी को हार्दिक अभिवादन करते, मुस्कुराते, रिआयत करते, विचारशीलता दिखाते और कृपालु व्यवहार और शब्दों को अभ्यास में लाते हैं। इस तरह हम परमेश्वर का अनुसरण करते हुए, जिन्होंने विनम्रता, सेवा और बलिदान का नमूना दिखाया, परमेश्वर का प्रेम फैलाते हैं।

उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें।

मत्ती 5:16

वीडियो मिशन

चर्च ऑफ गॉड के मल्टीमीडिया विभाग ने रिले प्रसारण गाड़ी का उपयोग करके एक ही समय में प्रसारण करने वाले तंत्र को मजबूत किया है, और वह स्वयं रिकॉर्डिंग और संपादन करके स्वतंत्र रूप से विभिन्न प्रकार के वीडियो का उत्पादन करता है। चर्च का परिचय वीडियो, उपदेश, चर्च समाचार और चर्च के कार्यक्रमों के लिए उपयोग किए जाने वाले वीडियो कई भाषाओं में अनुवादित किए जाते हैं, और विश्व मिशन में योगदान करने के लिए दुनिया भर के चर्चों को प्रदान किए जाते हैं।

साहित्यिक मिशन

चर्च ऑफ गॉड का प्रकाशन विभाग चर्च के सभी प्रकाशनों को 60 से अधिक भाषाओं में अनुवादित और प्रकाशित करता है, ताकि वे एलोहीम परमेश्वर के प्रेम को दुनिया भर में फेला सकें। यह सदस्यों को कई अलग-अलग शैलियों के प्रकाशनों के द्वारा परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में मदद करता है जैसे कि सत्य की पुस्तकें जो दूसरी बार आनेवाले मसीह आन सांग होंग ने स्वयं लिखीं, उपदेश पुस्तकें जो परमेश्वर की इच्छा जताती हैं, फोटो निबंध, निबंध पुस्तकें, बाल कहानी की किताबें, कार्टून इत्यादी, और यह उन प्रकाशनों का भी उत्पादन करता है जो सुसमाचार के प्रचार के लिए आवश्यक है।

संगीत मिशन

सुंदर गीत और धुन सारे देशों की मातृभाषा हैं। चर्च ऑफ गॉड का संगीत विभाग सुंदर नए गीतों को प्रस्तुत करता है। मसीहा ऑर्केस्ट्रा अपने पूरे हृदय से किए जानेवाले प्रदर्शनों के साथ पूरी दुनिया में नए गीत फैलाता है। भविष्यवाणियों के प्रवाह के साथ उचित समय पर दिए सुंदर नए गीतों के द्वारा, सदस्य परमेश्वर के प्रेम को महसूस करते हैं और परमेश्वर की इच्छा को समझते हैं।

इंटरनेट मिशन

आप समय और स्थान के प्रतिबंध के बिना वेबसाइट के द्वारा चर्च ऑफ गॉड से मिल सकते हैं। नई वाचा के सत्य का परिचय जिसमें अनन्त जीवन की प्रतिज्ञा शामिल है, वीडियो उपदेश, ऑडियो उपदेश और टेक्सट उपदेश परमेश्वर की इच्छा को सीखने में आपकी मदद करते हैं। इसके अलावा, दुनिया भर में होने वाले चर्च के स्वयंसेवा कार्यों और कई अन्य गतिविधियों के बारे में खबरें दिखाती हैं कि कैसे चर्च दूसरों के साथ प्रेम साझा कर रहा है और दुनिया को बदल रहा है।