चर्च ऑफ गॉड में जाने में अच्छी बातें क्या हैं?

22,883 बार देखा गया

चर्च ऑफ गॉड, परमेश्वर द्वारा स्थापित किया गया और पालन-पोषण किया जाता है, प्रेम का घोंसला है, जहां आप बाइबल पर आधारित उपदेश सुन सकते हैं, पवित्र और धार्मिक आराधना मनाई जाती है, सदस्य नम्रता और विचारशीलता के साथ एक दूसरे की सेवा करते हैं और स्वयंसेवा कार्यों को अंजाम देते हैं।

चर्च ऑफ गॉड में, आप पवित्र परमेश्वर के प्रेम और अनुग्रह के माध्यम से अनन्त जीवन और खुशी प्राप्त कर सकते हैं। आप जीवन के मूल का एहसास कर सकते हैं और अपने उद्धार पर पूरा यकीन कर सकते हैं।

परमेश्वर की सही शिक्षाओं को सीखते हुए, आप अपने परिवारों, स्कूलों और समुदायों में अच्छा जीवन जी सकते हैं जिससे आपका परिवार खुश रहेगा और आप दुनिया को एक शांतिपूर्ण जगह में बदल देंगे।