सबसे महान कोऑर्डिनेटर

हरारे, जिम्बाब्वे से तपिवा तोरुवंदा

8,327 बार देखा गया

जब मैं छोटा था, मेरी मां हमेशा मेरे लिए वह कपड़े खरीदती थी जो मुझे पसंद थे। मेरे केवल कपड़े ही नहीं, बल्कि जुते और बेल्ट जैसे अन्य वस्तुएं भी जो मां मेरे लिए खरीदती थी, हमेशा मुझे फिट आती थीं। जब मैं वह कपड़े पहनकर जो मां ने वह मेरे लिए लाई थी, शीशे के सामने खड़ा होता था, तो मुझे अच्छा लगता था।

जैसे ही मैं एक किशोर बन गया, मैं अपने पसंदीदा स्टाइल के कपड़ों को खरीदना चाहता था। कुछ भत्तों को बचाने के बाद, मैं अपने जीवन में पहली बार कपड़े खरीदने के लिए अकेले दुकान पर गया। उत्तेजना के साथ चारों ओर देखते हुए, मैंने एक पुतले को देखा, जो एक साफ शर्ट और पैंट पहने हुए था।

‘वाह! यही मेरा स्टाइल है!’

मैं पुतले से अपनी आंखें नहीं हटा सका। तब, दुकान के एक कार्यकर्ता ने मेरे पास आकर कहा।

“यदि आप वे कपड़े पहनें, तो आप सज्जन के समान दिखेंगे।”

दुकान के कार्यकर्ता ने अपनी बात खत्म करते ही, पुतले से कपड़े उतारकर मुझे दिए। जब मैंने कल्पना की कि मैं एक सज्जन व्यक्ति के समान दिखेगा और लोग ईर्ष्या भरी आंखों से मुझे देखेंगे, तो मेरे चेहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कान उभर आई। दुबारा सोचे बिना, मैंने उन्हें तुरंत खरीदा और मैं गीत गुनगुनाते हुए घर लौटा।

मैंने उम्मीद की कि मैं पुतले के समान अच्छा दिखेगा, और अपने नए कपड़े पहने। जैसे ही मैं शीशे के सामने खड़ा हुआ, मेरी उम्मीद निराशा में बदल गई। लंबी आस्तीनों ने मेरे हाथों को ढंक लिया था और पैंट भी ढीली थी। मैं पुतले से बिल्कुल अलग दिख रहा था। वास्तव में, एक झलक में पुतला मुझसे कहीं बड़ा दिखता था। सिर्फ इसलिए मैंने उन कपड़ों को खरीदा कि वे अच्छे दिख रहे थे, लेकिन वे मुझे फिट नहीं आते थे। मुझे पछतावा हुआ।

सिर्फ तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां के लिए मेरे कपड़े खरीदना कभी भी आसान नहीं था। मेरे मनपसंद कपड़े खरीदने के लिए उसे न केवल मेरे आकार, बल्कि मेरे स्टाइल पर भी विचार करना होता था।

मेरी मां के बारे में सोचते हुए जो मेरे लिए कपड़े लाने के लिए छोटी चीजों पर भी विचार करती थी, मुझे स्वर्गीय माता की याद आई; वह मुझे बिल्कुल फिट आत्मिक कपड़े पहनाने के लिए आज भी प्रेम भरी आंखों से बारीकी से मुझे देखती हैं। कभी-कभी मैं क्षणिक सुख का पीछा करता था और कुछ ऐसी चीजों पर मन लगाता था जो मेरी आत्मा को फिट नहीं आती थीं। हालांकि, उस क्षण में भी, स्वर्गीय माता मेरे लिए स्वर्गीय राज्य के कुलीन राजकुमार के कपड़े स्वयं बना रही थीं। ऐसा कोई भी नहीं है जो मेरी आत्मा की स्थिति को उतना ही जानता है जितना कि स्वर्गीय माता जानती हैं। स्वर्गीय माता सबसे महान कोऑर्डिनेटर हैं जो मुझे बिल्कुल फिट आत्मिक कपड़े पहनाएंगी, मैं सच में उनके साथ होने के लिए बहुत खुश हूं।