परीक्षा का लाभ

9,581 बार देखा गया

स्वादिष्ट टमाटर को बड़ा करने का एक अच्छा तरीका यह है कि जब एक बार फल लगना शुरू हो जाते हैं तो आप उन फलों में सूई चुभाएं। तब वे फल अपने घावों को चंगा करने के लिए जड़ से अधिक से अधिक पोषक तत्व खींच लेते हैं; ऐसा करते हुए उनमें रोग एवं कीड़ों में प्रतिरोधी क्षमता विकसित होती है, और वे पौष्टिक फल बनते हैं।

उचित परीक्षा भी मनुष्यों के लिए बुरा नहीं है; बल्कि यह लाभकारी है जब हम अपने पूरे जीवन के बारे में सोचें। परीक्षा पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते हुए, हमारी इच्छा शक्ति मजबूत होती जाती है, और उस पर काबू पाने के बाद, हम हर्षित महसूस करते हैं और जीवन के अर्थ को ढूंढ़ सकते हैं। यही कारण है कि किशोर हीलिंग प्रोग्राम इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, जो किशोरों को उचित स्तर की कठिनाइयों का अनुभव कराता है; यह इसलिए है कि हमारे समाज में किशोरों को निराशा का अनुभव किए बिना तुरंत संतुष्टि दी जाती है।

हम अपने जीवन में ऐसी परीक्षा से रूबरू हो सकते हैं जो हमें असहनीय लगती है, लेकिन परमेश्वर हमें ऐसी परीक्षा में पड़ने नहीं देते जो हम नहीं सह सकते। जब हम परीक्षा का सामना करते हैं, परमेश्वर हमारे लिए उस परीक्षा से बचने का कुछ उपाय सुझाते हैं ताकि वह परीक्षा अधिक कठिन न हो, और आशा करते हैं कि उनकी संतान चुनौती का सामना करें और अपनी आत्माओं का उद्धार प्राप्त करें। यह हमारे स्वर्गीय पिता और माता का मन है।

“तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है। परमेश्वर सच्चा है और वह तुम्हें सामथ्र्य से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन् परीक्षा के साथ निकास भी करेगा कि तुम सह सको।” 1कुर 10:13