
यदि आप एक खेत में सलाद बोएं, तो वह सलाद का खेत बनता है; यदि आप गोभी लगाएं, तो वह गोभी के खेत में बदलता है; यदि आप फूलों के पौधे लगाएं, तो वह फूलों का बगीचा बनता है। वह इस पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के बीज बोते हैं। हमारे हृदय का खेत भी वैसा ही है। जैसे अच्छा बीज अच्छा फल उत्पन्न करता है, ठीक वैसे आनन्द, आभार और आशा के फलों को उत्पन्न करने के लिए, हमें अपने हृदय में पहले सकारात्मकता का बीज बोना चाहिए। इस महीने, आइए हम सकारात्मकता का बीज बोएं, जो छोटा होने पर भी बहुमूल्य फल उत्पन्न करता है। यह स्मरण रखें कि बीज बोने के बाद, आपको ईमानदारी से उनकी देखभाल करनी है!
- टिप्स
- सकारात्मकता का बीज कैसे बोएं
- हर सुबह आईने के सामने मुस्कुराने का अभ्यास करें।
- दूसरे लोगों की खूबियों खोजने की कोशिश करें।
- थोड़ी सी विचारशीलता के लिए भी धन्यवाद दें।
- हर चीज को सकारात्मक रूप से लें।
- दूसरों को खुश करने की कोशिश करें।
- शक्तिशाली ढंग से चलें।
- जब कभी आप निराश हो जाते हैं या आपको नकारात्मक विचार आता है, तो अपने विचारों को बदलने के लिए “फिर भी,” कहने के बाद इनमें से एक कहें:
①मैं आभारी हूं। ②मैं खुश हूं। ③मैं उससे प्रेम करता्रकरती हूं। ④मैं आनन्दित हूं। ⑤मैं उसे सहन कर सकता्रसकती हूं। ⑥मैं प्रोत्साहित महसूस करता्रकरती हूं। ⑦मैं संतुष्ट हूं। ⑧मैं हंस सकता्रसकती हूं। ⑨मैं हार नहीं मानूंगा्रमानूंगी।