3 सेकंड की शक्ति!

9,573 बार देखा गया

सूर्य उगता और जल्दी अस्त होता है। और एक महीना आंख झपकते ही बहुत तेजी से बीत जाता है। ऐसा लग सकता है कि उन अनगिनत समयों में से 3 सेकंड बहुत थोड़ा समय है। लेकिन इन समयों के इकट्ठे होने के द्वारा लंबा समय बन जाता है और इन थोड़े समयों में किसी जगह में एक जरूरी मैच जीता और हारा जा सकता है, किसी की जिंदगी बदली जा सकती है और नया जीवन पैदा हो सकता है।

3 सेकंड छोटा समय है, लेकिन महान भी है। अगर हम इसका अच्छे से इस्तेमाल करेंगे, तब अच्छा परिणाम ला सकेंगे, तब क्यों न हम इसका फायदा उठाएं?

सबसे जरूरी तो अभ्यास में लाना है। अगर आप इसे कार्य में लाएं, तब 3 सेकंड दूसरों और खुद को खुश करने के लिए काफी समय है। तब क्या अभी से हम शुरू करें? एक, दो, तीन!

टिप्स
3 सेकंड का धीरज: जब आप चिढ़ जाते या नाराज होते हैं, या कुछ बुरा कहने का मन करता है
3 सेकंड की शांति: जब आपको किसी और का कार्य धीमा लगता है या गाड़ी चलाते समय होर्न बजाने का मन करता है
3 सेकंड की हंसी: जब आप उदास होते हैं, मजेदार कहानी सुनते हैं, सुबह उठते हैं या रात में सोते हैं
3 सेकंड की प्रशंसा: जब आप सुबह बादल को और रात में तारों को देखते हैं या आपके परिवारजन शीशे के सामने तैयार रहते हैं
3 सेकंड की मदद: किसी को दोनों हाथों से सामान उठाते हुए देखकर दरवाजा खोलना या लिफ्ट दरवाजे को पकड़े रहना
3 सेकंड का प्रेम: परिवार के सदस्यों को बोलना, “मैं तुमसे प्रेम करता हूं” और उनको उदास होते देखकर गले लगाना