रॉबर्टो क्लेमेंटे पुरस्कार

5,599 बार देखा गया

रॉबर्टो क्लेमेंटे लगभग 20 सालों तक मेजर लीग बेसबॉल में पिट्सबर्ग पाइरेट्स का एक श्रेष्ठ बल्लेबाज था। वह नियमित रूप से अपनी मातृभूमि प्यूर्टो रिको और मध्य अमेरिका में गरीबी से पीड़ित बच्चों को बेसबॉल की सामग्रियां और भोजन का दान करता था।

23 दिसम्बर 1972 में, जब मध्य अमेरिका के निकारागुआ में एक भूकंप हुआ, रोबर्टो ने दो बार पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी थी। जब उसने सुना कि स्थानीय अधिकारी राहत सामग्रियों को छीनकर लोगों के लिए पूरा नहीं दे रहे हैं, तो उसने दो टन से भी ज्यादा राहत सामग्रियों को विमान में रखा और सीधा उस त्रासदी की जगह जाने लगा। दुर्भाग्य से, वह पुराना विमान जिसमें ज्यादा मात्रा में भार रखा गया था, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हवा में फट गया।

मेजर लीग बेसबॉल ने उसकी दानार्थ गतिविधियों के सम्मान में “रॉबर्टो क्लेमेंटे पुरस्कार” की स्थापना की और स्वयंसेवा के माध्यम से समाज के लिए योगदान करनेवाले खिलाड़ियों को वह पुरस्कार प्रदान किया।

“जब कभी आपके पास इस संसार में बदलाव लाने का मौका होता, और आप वैसा नहीं करते, तो आप इस पृथ्वी पर अपना समय गंवा रहे हैं। मैं एक ऐसे बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में पहचाना जाना चाहता हूं जिसने अपने पास जो कुछ था, वह सब कुछ दे दिया।”

जैसा कि उसने अपने जीवन में कहा था, लोग उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करते हैं जिसने अपने पास जो कुछ था वह सब कुछ दे दिया। लोग उसके कार्यों को किसी दूसरों के कार्यों से ज्यादा सुंदर समझकर याद करते हैं।