स्वयंसेवा हमारे मन को प्रसन्न करती है

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बाल्कम हिल्स चर्च

6,538 बार देखा गया

26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया में बाल्कम हिल्स चर्च के सदस्यों ने केलीवीली में बुशकेयर bush care स्वयंसेवा कार्य में भाग लिया। उस दिन का मुख्य कार्य जंगली घासों को हटाना था।

एक दिन पहले बारिश आने के कारण मिट्टी नरम हो गई थी, जिससे जंगली घासों को निकालना बहुत आसान हुआ। लगभग दो घंटे तक सदस्यों ने एक साथ मिलकर काम किया। आश्चर्यजनक परिणाम सामने आया। जंगली घासों को डालने के लिए 100 लीटर की बीस थैलियां भी कम पड़ गईं, इसलिए हमें ट्रक का उपयोग करना पड़ा। लेकिन वह भी काफी नहीं था। उन इकट्ठी की हुई टहनियों का ढेर भी बहुत बड़ा था जो जमीन पर सूखकर गिरी थीं।

एक नागरिक जो कभी–कभी छुट्टियों में बुशकेयर स्वयंसेवा कार्य में भाग लेता था, उसने विस्मित होकर कहा, “आपने बहुत अच्छा काम किया है। हमें ऐसा करने में कई महीने लग जाते।” बाल्कम हिल्स के एक पार्षद ने इसका जिक्र किया कि चर्च ऑफ गॉड ने अटॉर्नी जनरल से सर्वोच्च स्वयंसेवा पुरस्कार प्राप्त किया है, और उन्होंने कहा, “मैं आपकी स्वयंसेवा भावना के प्रति अपना आदर व्यक्त करता हूं और आशा है कि आगे भी आप अच्छा काम करते रहें।”

सदस्यों ने एक बार फिर महसूस किया कि जब हम परमेश्वर की शिक्षाओं के अनुसार अच्छे कार्य करें तो कितनी खुशी और संतुष्टि हम पा सकते हैं। और उनके चेहरों पर मुस्कान छा गई।

इस साल हम विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवा कार्य करेंगे, जैसे कि दीवारों की भद्दी लिखावट को साफ करना, पेड़ लगाना, रक्तदान ड्राइव, सार्वजनिक कार्यालयों का दौरा करना, किशोर–किशोरियों का समर्थन करना इत्यादि, और इससे हमारी यह मुस्कान पूरे ऑस्ट्रेलिया में फैल जाएगी