क्या चर्च ऑफ गॉड यीशु पर विश्वास करता है?

80,131 बार देखा गया

चर्च ऑफ गॉड ईमानदारी से यीशु पर विश्वास करता है और उनका भय मानता है। चर्च परमेश्वर की शिक्षाओं को अभ्यास में लाता है और उद्धार के मार्ग का प्रचार करता है। यीशु का क्रूस पर चढ़ाया जाना परमेश्वर का बलिदान था, जो मानव जाति को मुफ्त में पापों की क्षमा देने के लिए किया गया था।

यदि प्रायश्चित्त के लिए यीशु मसीह के प्रेम और बलिदान नहीं होता, तो मानव जाति हमेशा के लिए अनन्त पीड़ा और विनाश में मरने के लिए बर्बाद हो गई होगी। यीशु के बिना दुनिया निराशा और दर्द की दुनिया है।

यीशु पृथ्वी पर आए ताकि वह हमें उद्धार का प्रकाश और अनन्त जीवन की आशा दें। चर्च ऑफ गॉड यीशु पर विश्वास करता है और उनसे प्रेम करता है। यह मानव जाति के प्रति उनके प्रेम और बलिदान को फैलाता है। यह यीशु के नाम के साथ-साथ यीशु के नए नाम पर भी विश्वास करता और उनसे प्रेम करता है(प्रक 3:12)।