दुनिया में भेदभाव और टकराव को कम करने के लिए चर्च ऑफ गॉड किस प्रकार की गतिविधियां करता है?
10,013 बार देखा गया
भेदभाव खुद को ऊंचा करने और दूसरों को नीचा करने से आता है। परमेश्वर सिखाते हैं कि मानव जाति को एक दूसरे की सेवा करनी और एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए।
दुनिया में भेदभाव रहित प्रेम माता का प्रेम होगा। चर्च ऑफ गॉड, उस माता के प्रेम से, जो मानव जाति को एक परिवार के रूप में मानती हैं, दुनिया के लोगों को राष्ट्रों, जातियों, लिंगों और संस्कृतियों के बीच भेदभाव किए बिना संवाद करने और एकजुट होने में मदद करता है।
बहुसांस्कृतिक परिवारों या विदेशी छात्रों के लिए कार्यक्रम, विदेशी संस्कृति अनुभव टीमों के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक आदान-प्रदान, और भेदभाव को समाप्त करने के अभियान भी प्रयासों के हिस्से हैं। यदि सभी लोगों के पास माता का मन हो, तो भेदभाव गायब हो जाएगा और दुनिया शांति से भरी रहेगी।