परमेश्वर, मुझे एक और जन को बचाने दीजिए

रिजवुड, एनजे, अमेरिका से एलेक्स पोस्ट

7,203 बार देखा गया

स्वर्ग के राज्य की आशा से भरे 2020 का उज्ज्वल नया साल आ गया है। नए साल में, अमेरिकी उत्तर-पूर्वी चर्च संघ के 20 चर्च वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज़ में 21 दिन के शॉर्ट टर्म मिशन पर जाने के लिए एकजुट हुए। कहा जाता है कि नई आदत बनाने में 21 दिन लगते हैं। जब हम माता की इच्छा पर विचार करते हैं, तो ऐसा लगता है कि माता ने इस शॉर्ट टर्म मिशन यात्रा को हमें एक उपहार के रूप में प्रदान किया ताकि हम अपनी कमियों और उदास मनों को वर्ष 2019 के साथ पीछे छोड़ सकें और वर्ष 2020 नए साल में सुसमाचार के लिए सही मानसिकता और आदत रख सकें। हमें हमेशा बहुत खुशी और आंनद देने के लिए मैं सच में एलोहीम परमेश्वर को धन्यवाद देता हूं।

पहले दो दिनों तक यह आसान नहीं था। तीसरे दिन, हमने वर्ष 2020 के लिए उद्घाटन समारोह सभा के माध्यम से स्वर्गीय माता के वचन को सुना। स्वर्गीय माता ने हमें जल्दी से परमेश्वर की मुहर का प्रचार करने का आग्रह किया और उनके वचन हमारे मनों में अंकित हो गया। उस समय से, हमारा प्रचार बहुत रोमांचक हो गया। स्वर्गीय माता के वचन का पालन करने हुए, हम तुरंत लोगों के मनों को खोलने के लिए निकल पड़े। जब भी लोगों ने सुसमाचार की ओर कान लगाया, तो हमने जलते हुए हृदय के साथ जल्दी से उन्हें परमेश्वर की मुहर का प्रचार किया, जो कि पिता की शिक्षा है।

जब मैंने प्रचार करना शुरू किया, उसके लगभग एक घंटे बाद मेरा फोन बजा।

“हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिले जो परमेश्वर की मुहर प्राप्त करना चाहता है!”

“हां, मैं जल्द ही वहां पहुंचूंगा।”

यहां तक कि जब मैं जीवन की रोटी और दाखमधु देने के लिए एक घर पर जा रहा था, मेरा फोन फिर से बजा। माता ने मार्ग खोल दिया, और परिणामस्वरूप परमेश्वर को ग्रहण करने के इच्छुक लोगों की संख्या 1 से 2, 2 से 4, 4 से 6, और 8 से 10 हो गई। आत्मिक उबरईट्स(UberEats: खाना वितरण करने वाला चालक) की तरह, मैं परमेश्वर की मुहर बांटने के लिए शहर से शहर और नगर से नगर की ओर तेजी से दौड़ रहा था। जैसे ही मैं तेजी से जीवन का भोजन पहुंचाता था, मेरा फोन फिर से बजना शुरू हो गया।

इतनी सारी आत्माओं को बचते हुए देखना बहुत खूबसूरत बात थी। जैसा कि हमारे सुसमाचार के सैनिकों ने लगातार बाहर जाकर एक के बाद एक आत्मा को बचाया, इस बात ने मुझे एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म की याद दिलाई। जैसा कि फिल्म में मुख्य नायक ने अपने जीवन को जोखिम में डालकर अपने अधिक से अधिक लोगों को खोजकर बचाने के लिए खतरनाक युद्ध के मैदान में चला गया, वह परमेश्वर से बस यही कहता रहा, “बस एक और, परमेश्वर। बस मुझे एक और सैनिक को बचाने दीजिए।” आखिरकार, द्वितीय विश्व युद्ध की खून भरी लड़ाई के दौरान, बिना बंदूक के और बिना किसी की जान लिए उसने 75 लोगों को बचाया!

प्रचार के माध्यम से आत्माओं को मृत्यु के आत्मिक युद्ध से एक-एक करके बचते हुए देखकर, हमने भी परमेश्वर से प्रार्थना की, “एक और, पिता और माता। बस मुझे एक और जन को बचाने दीजिए।” तब हम एक आत्मा को बचाने के बाद, दूसरों की तलाश करने और उन्हें बचाने के लिए फिर बाहर चले। जिस तरह फिल्म में नायक एक समय में सिर्फ एक सैनिक को बचाने पर ध्यान केंद्रित करके कई सैनिकों को बचाने में सक्षम था, हमने भी एक समय में सिर्फ एक आत्मा को बचाने के लिए अधिक प्रयास किया।

एक और आश्चर्यजनक बात भी हुई। एक सुबह शॉर्ट टर्म मिशन के दौरान प्रचार करने के लिए बाहर जाने से पहले, हमें बताया गया था कि इसका एक कारण है कि परमेश्वर हमें एक विशेष पड़ोस में भेज रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि परमेश्वर की संतान उस पड़ोस में है और मुहर पाने की प्रतीक्षा कर रही है और उन दरवाजों में से एक के पीछे, परमेश्वर ने हमारे लिए एक हीरा तैयार किया है; इसलिए हमें हर दरवाजे पर दस्तक देते रहना है और तब तक नहीं रुकना है जब तक कि हम हीरा न पा लें।

एक घंटे बाद, एक टीम से फोन आया।

“हमें एक महिला मिली जो परमेश्वर को ग्रहण करना चाहती है। उसका नाम हीरा है!”

ठीक उसके बाद, हमें बहन सैफाइअर मिली! उस बहन का नाम क्रिस्टल है जिसने उसकी अगुवाई सत्य में की! हमारे परमेश्वर वास्तव में वह हैं जिन्होंने “एक हास्य भी बनाया है!” हमने सोचा, ‘परमेश्वर हमें यरूशलेम मंदिर का निर्माण पूरा करने के लिए बहुमूल्य रत्न खोजने की अनुमति दे रहे हैं!’ यह अब प्रचार नहीं था, लेकिन यह एक खजाने की खोज बन गया था। एक-एक करके, पिता और माता ने हमें उनके माथे पर मुहर लगाने की अनुमति दी, और एकता और सामंजस्य के साथ हमने जो आनंद का अनुभव किया, वह वास्तव में माता की ओर से एक विशेष उपहार था। वैसे खुशी(Joy) और सामंजस्य(Harmony) नामक बहनें भी थीं!

तीन सप्ताह के शॉर्ट टर्म मिशन एक सपने की तरह बीत गया, जिससे मैं जागना नहीं चाहता। हम अपने स्वर्गीय पिता और माता को केवल धन्यवाद दे सकते हैं जो पर्दे के पीछे बलिदान कर रहे हैं और सब कुछ संभव कर रहे हैं। लेकिन मैं इस पृथ्वी पर परमेश्वर के बलिदान और पीड़ा के योग्य नहीं हूं, लेकिन परमेश्वर का धैर्य वास्तव में इस पापी के लिए नए सिरे से जन्म लेने और वर्ष 2020 में स्वर्ग के लिए तैयार होने के लिए एक करुणा है। शॉर्ट टर्म मिशन के अंत में हमने उन आत्माओं की संख्या की गिनती की, जिन्हें बचाया जा सका था। कुल 76 आत्माएं थीं।

“एक और, पिता और माता। बस मुझे एक और जन को बचाने दीजिए।”