यहोवा तुझ को पूंछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा
ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया से छवे ब्यंग–हो
ऑस्ट्रेलिया में आकर मुझे करीब आठ वर्ष हुए हैं। जब मैं पहले ऑस्ट्रेलिया में आया, तब मैं सत्य में एक नया सदस्य था; यानी कुछ ही महीनों पहले मैंने सत्य ग्रहण किया था। स्वर्गीय पिता और माता के प्रेम और बलिदान के बारे में समझना तो दूर, मैं बुनियादी सत्य भी पूरी तरह से नहीं जानता था। इसलिए ऐसा नहीं था कि मैं सुसमाचार सेवकों की तरह विदेश प्रचार मिशन के लिए या योजना के साथ आया था।
तीन वर्षों के लिए एडिलेड में रहते हुए, मेरा विश्वास बढ़ने लगा। लगातार बाइबल का अध्ययन करते हुए और प्रचार में भाग लेते हुए, मैं महसूस कर सका कि मेरी आत्मा धीरे धीरे बढ़ रही है। सुसमाचार का मिशन और आशीष महसूस करने के बाद, मैं यह सोचकर केवल आभारी था कि मैं अपने खोए हुए भाइयों और बहनों को खोज कर स्वर्गीय पिता और माता को आनन्द करूंगा, जिनका वे इंतजार कर रहे हैं। अब मैं ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे बड़े शहर ब्रिसबेन में धन्यवादी मन से सुसमाचार का काम निभा रहा हूं।

ब्रिसबेन क्वींसलैंड राज्य की राजधानी है, जो छह ऑस्ट्रेलियाई राज्यों में से एक है। क्वींसलैंड को मदर्स लैंड में बदलने के संकल्प के साथ, हम सभी ने माता की महिमा की ज्योति चमकाने के प्रयास किए। हाल ही में, यहां हमारे भाइयों और बहनों के साथ कुछ बहुत ही विशेष बात हुई; ब्रिसबेन चर्च के सफाई अभियान ने जो हम पिछले कुछ सालों से लगातार कर रहे हैं, ‘2017 क्लीनर सबर्ब पुरस्कार’ पाने का अच्छा परिणाम उत्पन्न किया।
मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया जब मैं पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए ब्रिसबेन चर्च के मिशनरी और कुछ भाई–बहनों के साथ सिटी हॉल की ओर जा रहा था। दरअसल, ब्रिसबेन के केंद्र में सिटी हॉल स्ट्रीट हमारे लिए इतनी परिचित है कि हम उसे आंखें बंद करके चित्रित कर सकते हैं। क्योंकि वह चर्च के करीब है और वहां सिटी हॉल के सामने किंग जॉर्ज स्क्वेर नामक एक बड़ा चौक है, जहां हमेशा स्थानीय लोगों और विदेशियों की भीड़ रहती है। हम वहां दिन–रात सुसमाचार प्रचार करने गए और वहां परमेश्वर ने हमें बहुत से फलों की अनुमति दी।
भले ही हम बहुत बार चौक में गए, लेकिन कभी भी सिटी हॉल के अंदर नहीं गए। यह इसलिए क्योंकि लोग अनुमति के बिना प्रवेश नहीं कर सकते, और ऐसा नहीं लगता कि हम सरकार से संबंधित कुछ काम करेंगे या सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। लेकिन, ब्रिसबेन सिटी हॉल का द्वार हमारे लिए व्यापक रूप से खुला क्योंकि हमें पुरस्कार के लिए चुना गया था।
उस दिन, बारह श्रेणियों में समूहों और व्यक्तियों के लिए पुरस्कार दिए गए। जैसे ही हमने कार्यक्रम हॉल में प्रवेश किया, लोगों ने यहां और वहां से हमें बधाई दी। अन्य पुरस्कार विजेताओं के विपरीत जिन्होंने सिर्फ पुरस्कार की पट्टिका प्राप्त की और तस्वीर खिंचवाया, हमारे चर्च को पुरस्कार प्राप्त करते वक्त कुछ भाषण देने के लिए समय दिया गया। हमारे मिशनरी प्रतिनिधि के रूप में मंच पर खड़े हुए और उन्होंने ब्रिसबेन के मेयर, स्थानीय प्रतिनिधियों और बहुत से अन्य सार्वजनिक व्यक्तियों के सामने जो वहां आमंत्रित थे, हमारे चर्च ऑफ गॉड के बारे में और स्वर्गीय पिता और माता के बारे में बड़ाई की। मैं अभिभूत हो गया। जब मैंने उपस्थित लोगों से जोरदार तालियों की आवाज सुनी, तो मेरा हृदय और भी अधिक जल गया।
जब पुरस्कार समारोह समाप्त हुआ, तब मेयर और कुछ स्थानीय प्रतिनिधि पहले हमारे पास आए और हमसे पूछा कि चर्च ऑफ गॉड कहां है। उन्होंने कहा कि वे हमारे चर्च के बारे में जानना चाहते हैं, हमारे साथ मिलकर सफाई अभियान करना चाहते हैं और वे सक्रिय रूप से हमारा समर्थन करेंगे। मैं नहीं बता सकता कि मैं जागरूक था या सपना देख रहा था।
हम पुरस्कार समारोह के समाप्त होने के बाद चौक में दूसरी तस्वीर खिंचवाने पर थे। जब मैं तस्वीर खिंचवाने के लिए खड़े हो रहा था, तब अनजाने में आंसू बाहर निकले। बड़े चौक को देखते हुए, मुझे उन सभी क्षणों की सुस्पष्ट रूप से याद आई जब मैंने भाइयों और बहनों के साथ वहां प्रचार किया था।
वहां प्रचार करते समय, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हमारे लिए कभी ऐसा दिन आएगा जब हम सिटी हॉल में प्रवेश करेंगे, स्थानीय प्रतिनिधियों के सामने महान पुरस्कार पाएंगे और हमारी स्वर्गीय माता और चर्च ऑफ गॉड के बारे में बड़ाई करेंगे।
“… पृथ्वी की सारी जातियों के बीच में तुम्हारी कीत्र्ति और प्रशंसा फैला दूंगा,” यहोवा का यही वचन है। सपन 3:20
“यहोवा तुझ को पूंछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू नीचे नहीं, परन्तु ऊपर ही रहेगा…” व्य 28:13
जितना अधिक राज्य का सुसमाचार दुनिया में प्रचार किया जाता है, उतना अधिक मैं महसूस कर सकता हूं कि परमेश्वर की भविष्यवाणी सच है। एक अपरिचित देश में परमेश्वर के वचन का प्रचार करना और स्वयंसेवा कार्य करना आसान नहीं था, लेकिन कुछ भी व्यर्थ नहीं ठहरा। मैं सिर्फ एलोहीम परमेश्वर को उनके अनुग्रह के लिए धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रचार के लिए हमारे पसीने की हर एक बूंद और हर एक प्रयास को अर्थपूर्ण बनाया।
यह महसूस करके कि सुसमाचार के कार्य को स्वर्गीय पिता और माता पूरा कर रहे हैं, अब ब्रिसबेन सिय्योन फिर से जाग उठ रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ब्रिसबेन सिय्योन पवित्र आत्मा के फलों को बहुतायत से उत्पन्न करे और बहुत से शाखा चर्चों को स्थापित करे।