खुश परिवार आराधना के लिए मार्गदर्शन

‘खुश परिवार’ परमेश्वर की सेवा करने वाला परिवार है।
हमारा स्वर्गीय घर जहां परमेश्वर का प्रेम आकाशगंगा की तरह बहता है!
उस आनन्द से भरे राज्य का सपना देखने वाले परिवार में हंसी थमने का नाम नहीं लेती।

35,839 बार देखा गया

आराधना के लिए मार्गदर्शन

“खुश परिवार आराधना” हर शुक्रवार को सब्त की तैयारी के लिए परिवार के सदस्यों द्वारा मनाई जाती है। हम पिछले सप्ताह में घटित हुई घटनाओं के बारे में बात करते हुए परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं और परिवार की एकता और शांति के लिए प्रार्थना करके पारिवारिक प्रेम को मजबूत करते हैं।

“और मेरे विश्रामदिनों को पवित्र मानो कि वे मेरे और तुम्हारे बीच चिह्न ठहरें। और जिससे तुम जानो कि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं।” यहेजकेल 20:20

समय
सब्त के तैयारी के दिन (शुक्रवार) शाम को आराधना रखें, लेकिन आप अपने परिवार की परिस्थिति के अनुसार समय नियुक्त कर सकते हैं।
क्रम
1. प्रशंसा करें
घर में आराधना की तैयारी करते हुए हम नए गीत गाकर परमेश्वर की स्तुति करते हैं।(अपनी परिस्थिति के अनुसार इसे छोड़ सकते हैं।)
2. सबके सामने प्रार्थना करें
यदि क्रम बनाकर घर का प्रत्येक सदस्य प्रार्थना करे, तो इससे प्रार्थना को जीवन-शैली बनाने में सहायता मिल सकती है।
3. परमेश्वर का वचन पढ़ें
हम परमेश्वर का वचन पढ़ते हुए अपने हृदयों पर जीवन के सत्य को अंकित करते हैं। इस समय हम परमेश्वर के पवित्र प्रेम का एहसास करेंगे जिन्होंने हर एक शब्द के द्वारा जीवन का समाचार सुनाना चाहा।
4. परमेश्वर को धन्यवाद दें
यह कहा जाता है कि यदि कोई धन्यवाद दे, तो यह स्वयं में ही एक सबूत है कि उसने परमेश्वर के बलिदान और प्रेम को महसूस किया है। दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक परमेश्वर को धन्यवाद देने की कोशिश कीजिए। धन्यवाद देने से हम हर बात में खुशी, आनंद और प्रेम से भर जाते हैं। हम आशा करते हैं कि आप इस धन्यवाद की अद्भुत शक्ति का अनुभव करते हुए अपने परिवार को अधिक सुखी बनाएं।
5. हमारी इच्छा की प्रार्थना
6. शांत प्रार्थना
7. परिवार के साथ प्रेम बांटें
आइए हम आपस में बातचीत करते हुए अपना मन और विचार साझा करने का समय लें।