एक कंडक्टर और उसके यात्री

4,207 बार देखा गया

यात्रियों के टिकटों की जांच करते समय, एक ट्रेन कंडक्टर ने एक यात्री से कहा,

“आप गलत ट्रेन में हैं। कृपया अगले स्टेशन पर स्थानांतरित कीजिए।”

कंडक्टर ने अगले यात्री से भी यही बात कही।

“आप भी गलत ट्रेन में चढ़ गए। कृपया अगले स्टेशन पर स्थानांतरित कीजिए।”

लेकिन, कंडक्टर ने जितने अधिक टिकटों की जांच की, उतने ही अधिक उसने लोगों को पाया जो गलत ट्रेन में सवार हो गए थे। जब यात्रियों में से एक ने पाया कि ट्रेन उन लोगों से भरी थी जो गलत ट्रेन में सवार हो गए, तो उसने विनम्रता से कंडक्टर से पूछा,

“क्षमा कीजिए, कंडक्टर, लेकिन क्या ऐसा नहीं होगा कि आप गलत ट्रेन में हैं?”

यह पता चला कि कंडक्टर गलत ट्रेन में सवार हो गया था।