स्वामित्व की भावना के साथ
साल्ट लेक सिटी, यूटी, अमेरिका से सिडनी रोजर्स
“स्थिति बदल गई है, लेकिन मैं ठीक हूं, क्योंकि पिता और माता हमेशा मेरे साथ हैं!”
यह वही है जो मैं इन दिनों कोविड-19 के कारण अकेले अधिक समय बिताने के कारण मेरे दिमाग में आने वाली नकारात्मक भावनाओं को दूर करने के लिए अपने आपको बार-बार कहता हूं। परमेश्वर पर निर्भर रहने से मेरी सुस्त और निष्क्रिय जीवनशैली बदल गई। इस विशेष स्थिति में जब सभी लोग थक गए और शक्तिहीन हो गए, मैं उनके साथ प्रेम बांटना चाहता था।
ठीक उस समय, मुझे साल्ट लेक सिटी चर्च के सदस्यों के साथ एक अर्थपूर्ण कार्य करने का अवसर मिला। हमने ASEZ के प्रोत्साहन अभियान की योजना बनाई। हमने इस बात को याद किया कि कोविड-19 के फैलने के कारण सुरक्षा उपकरणों की कमी हो गई है, और हमने साल्ट लेक सिटी में शेरिफ कार्यालय के कर्मचारियों को जो स्थानीय समुदाय की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं हस्तनिर्मित मास्क देने का फैसला किया।






मास्क बनाना आसान काम नहीं था। हमें बहुत से काम करने की जरूरत थी जैसे कि सामग्री तैयार करना, काटना, और सिलाई करना। चूंकि हमें एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए था, हमें कर्तव्य की भावना और एकजुट होने की आवश्यकता थी। भले ही इस काम को पूरा करने में हमारी अपेक्षा से अधिक समय लगा, लेकिन हमारे सदस्यों ने अंत तक अपनी मुस्कान नहीं खोई। स्वामित्व की भावना जो सदस्यों के पास थी, उसने मुझे जिम्मेदारी की भावना के साथ काम खत्म करने के लिए प्रेरित किया।

हमने साल्ट लेक सिटी के शेरिफ के कार्यालय में 600 हस्तनिर्मित मास्क दिए। शेरिफ ने हमारा स्वागत किया और वहां के कर्मचारियों के साथ हमारे लिए तालियां बजाते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं। आपकी कड़ी मेहनत से हमें बहुत मदद मिलेगी।” उसने बताया कि संक्रामक बीमारी के फैलने के कारण जेलों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करना मुश्किल था, और यह सुनकर मुझे हमारे कार्य पर बहुत गर्व महसूस हुआ।

गतिविधि जिसमें मैंने अपनी आत्मा को कमजोर बनाने वाली नकारात्मक भावनाओं को छोड़कर स्वामित्व की भावना के साथ भाग लिया, यह बहुत ही अर्थपूर्ण थी। मैं इस कठिन समय में संसार के नमक और ज्योति की भूमिका निभाने का दृढ़ निश्चय करता हूं, और ASEZ की अगली गतिविधि के लिए तत्पर हूं!