चर्च ऑफ गॉड समुदायों और मानव जाति के लिए किस प्रकार की गतिविधियां करता है?
11,043 बार देखा गया
परमेश्वर मानव जाति से प्रेम करते हैं। चर्च ऑफ गॉड दुनिया में परमेश्वर के उद्धार की खबर पहुंचाने के लिए मिशनरी कार्य करता है।
चर्च देश, जाति और संस्कृति की सीमा से परे मानव जाति के लिए एक सुखद भविष्य का निर्माण करने के लिए गतिविधियां करता है: विविध राहत कार्य, समानता की प्राप्ति, शैक्षिक संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, और मानव जाति की एकता। जब भूकंप, आंधी, और बाढ़ जैसी आपदाएं आती हैं, तो चर्च मानवीय राहत कार्य और पड़ोसी प्रेम का अभ्यास करता है।
चर्च ऑफ गॉड ने मानव जाति की शांति और खुशी के लिए SDGs(सतत विकास लक्ष्य) को लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकारों के साथ साझेदारी बनाई है।