WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

चर्च ऑफ गॉड क्यों ज्यादा स्वयंसेवा कार्य करता है?

14,233 बार देखा गया

स्वयंसेवा करना ईसाइयों का कर्तव्य है। बाइबल सिखाती है कि परमेश्वर पर विश्वास करने वालों को दुनिया की नमक और ज्योति की भूमिकाएं निभानी चाहिए और अपने पड़ोसियों से प्रेम करना चाहिए(मत 5:13-16; 22:39)।

दुनिया भर में चर्च ऑफ गॉड विभिन्न स्वयंसेवा कार्य करता है, जिसमें पर्यावरण की सफाई और वंचित पड़ोसियों के लिए दान भी शामिल है। इस तरह सक्रिय रूप से स्वयंसेवा कार्य करने का कारण यह है कि सभी लोग वैश्विक गांव के परिवार के सदस्य हैं।

बाइबल में दयालु सामरी का दृष्टांत पड़ोसी प्रेम के बारे में एक अच्छी शिक्षा है। दृष्टांत बताने के बाद, यीशु ने कहा, “इसी तरह करो।” परमेश्वर की शिक्षा का पालन करके चर्च ऑफ गॉड दुनिया भर में स्वयंसेवा कार्य कर रहा है।