चर्च ऑफ गॉड एक वैश्विक चर्च है। विभिन्न पृष्ठभूमि के सदस्य कैसे एकजुट होते हैं?
              21,918 बार देखा गया            
          चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों की त्वचा के रंग, भाषाएं और संस्कृतियां अलग-अलग हैं, लेकिन वे एक ही स्वर्गीय परिवार हैं जो पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर के प्रेम में रहता है।
पुराहित कर्मचारियों के लिए सम्मेलन, सुसमाचार की जीवंतता • वैश्विक सहयोग • समाज पर सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय बाइबल सेमिनार, ‘माफ कीजिए और धन्यवाद’ नामक अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रम, स्वर्गीय परिवार के सदस्यों की एकता के लिए नींव बन जाते हैं।
मानव जाति को अनंत खुशी देने के लक्ष्य के तहत चर्च ऑफ गॉड एकजुट है।