चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी
दुनिया भर में आशा और खुशी फैलाता है।
चर्च ऑफ गॉड का परिचय वीडियो
चर्च ऑफ गॉड परमेश्वर के द्वारा स्थापित किया गया है।
चर्च ऑफ गॉड, वर्ष 1964 में पूर्व में पृथ्वी के छोर के देश कोरिया में दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग के द्वारा स्थापित किया गया था। "चर्च ऑफ गॉड" नाम की शुरुआत बाइबल में हुई(1कुर 1:2; गल 1:13), और इसका अर्थ है "परमेश्वर के द्वारा स्थापित चर्च," और "चर्च जिसका स्वामी परमेश्वर है।" परमेश्वर की आशीष के अंतर्गत, यह आधी सदी में 175 देशों में लगभग 7,500 चर्चों में 37 लाख सदस्यों में बढ़ गया है, और “सभी लोगों को उद्धार और खुशी का शुभ संदेश सुनाने” के लक्ष्य के साथ मिशनरी कार्य और स्वयंसेवा कार्य कर रहा है।
बाइबल के अनुसार, चर्च ऑफ गॉड
पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर
विश्वास करता है।
पूरी बाइबल न केवल पिता परमेश्वर की, बल्कि माता परमेश्वर की भी गवाही देती है, जो परमेश्वर ने हमें हमारे उद्धार के लिए दी है(मत 6:9; गल 4:26)। हम पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर के प्रेम, सेवा और बलिदान के उदाहरण का अनुसरण करते हैं।
चर्च ऑफ गॉड यीशु के द्वारा स्थापित हुई नई वाचा को मनाता
और उसका प्रचार करता है।
नई वाचा, जिसे मसीह यीशु ने 2,000 वर्ष पहले स्थापित किया और एक उदाहरण के रूप में मनाया, मानव जाति को बचाने के लिए सिद्ध सत्य है। हम सब्त का दिन और फसह जैसे नई वाचा को वैसे ही मनाते हैं जैसे प्रथम चर्च ऑफ गॉड मनाता था जिसे यीशु ने स्थापित किया और जिसमें प्रेरित पतरस, यूहन्ना और पौलुस भाग लेते थे। इस युग में जब सत्य गायब हुआ है और अधर्म हावी हो गया है, हम मानव जाति की अगुवाई अनंत जीवन में करने के लिए प्रथम चर्च की सत्य को पुनःस्थापित करके सच्चे धार्मिक सुधार का नेतृत्व कर रहे हैं।
चर्च ऑफ गॉड परिवार की खुशी को महत्व देता है।
परिवार प्रेम का घोंसला है और समाज के लिए मूल है। चर्च ऑफ गॉड परिवार को मूल्यवान मानता है और पारिवारिक सामंजस्य और खुशी के लिए प्रयास करता है। घर को एक छोटा सा स्वर्ग का राज्य बनाने के लिए, हम अपने माता-पिता का आदर करते हैं, अपने बच्चों से प्रेम करते हैं, भाईचारे के प्रेम का साझा करते हैं, और पति और पत्नी एक देह के रूप में प्रेम करते हैं। यह हमें अपने घरों, स्कूलों, कार्यस्थलों और समुदायों में अच्छे कामों को करने में अगुवाई करता है।
चर्च ऑफ गॉड पड़ोसियों, समुदायों और विश्व की शांति के लिए प्रयास करता है।
ग्रह पृथ्वी एक बड़ा घर है, जहां मानव जाति एक परिवार की तरह एक साथ रहती है। जिस तरह परमेश्वर मानव जाति को बिना मूल्य एक समान आशीष और प्रेम देते हैं, वैसे ही हम राष्ट्रीयता, जाति, लिंग, भाषा और संस्कृति की परवाह किए बिना प्रेम बांटते हैं। हम साझा करने और सेवा करने का अभ्यास करते हैं ताकि हमारे पड़ोसियों, समुदायों और देशों में शांति, सामंजस्य और विकास हो सकें। साथ ही, हम हर किसी को स्वर्ग के राज्य की आशीष प्राप्त करने के लिए उद्धार के शुभ समाचार का प्रचार करते हैं।