कोविड-19 का सामना करने के लिए दान और सेवा रिले

“हम आपके साथ तब तक रहेंगे जब तक सभी स्वस्थ दैनिक जीवन में वापस नहीं आ जाएं।”

8 जुलाई, 2020 18,323 बार देखा गया

जैसे कि कोरोना वायरस की स्थिति लंबे समय से बनी रहती है, दुनिया भर के चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों ने इस उम्मीद के साथ कि हर कोई इस वैश्विक संकट से बाहर निकलेगा, दान और सेवा रिले को अंजाम दिया।

8 जुलाई को मंगोलिया के उलानबटोर में सदस्यों ने 5,000 डिस्पोजेबल मास्क और 5,000 हाथ से बने कपड़े के मास्क का मंगोलियाई स्वास्थ्य मंत्रालय को दान किया। मंगोलिया के सदस्य ने जो अक्सर खुद अपने कपड़े बनाते हैं, कुशलता से मास्क बनाए। इससे पहले 30 जून को, अमेरिका के सीए के लॉस एंजिल्स और एचआई के होनोलूलू में सदस्यों ने अमेरिकी नौसेना के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर के अधिकारियों को 300 हाथ से बने मास्क वितरित किए। अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में काम करने वाले सदस्यों(न्यू विंडसर चर्च के सदस्य) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने पर एक ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार में न केवल संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी, बल्कि स्थानीय व्यावसायिक कर्मचारी भी शामिल हुए और हमारे चर्च के सदस्यों ने उनके साथ यह साझा किया कि कैसे उन कपड़ों से जो अक्सर नहीं पहने जाते, मास्क बनाएं, और उन्हें कोविड-19 को एक साथ मात देने के लिए प्रोत्साहित किया।

सदस्यों ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए अनुकूलित सहायता प्रदान करने के लिए भी सक्रिय प्रयास किए। फिलीपींस, इंडोनेशिया, चिली, अर्जेंटीना, घाना, युगांडा, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीकी गणतंत्र में कोविड-19 के कारण वित्तीय कठिनाइयों से पीड़ित पड़ोसियों की मदद करने के लिए सदस्यों ने एक मन से चावल, खाना पकाने का तेल, इंस्टेंट नूडल्स, अंडे, दूध, साबुन, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट, और टिश्यू पेपर जैसे भोजन और दैनिक आवश्यकताओं का स्थानीय समुदाय को दान दिया। कंबोडिया, नेपाल और न्यूजीलैंड में, सदस्यों ने पूरे दिल से 1,000 से अधिक दोपहर के भोजन के बॉक्स बनाए और उन्हें उन पड़ोसियों तक पहुंचाया, जो कठिन परिस्थितियों में भोजन नहीं कर पा रहे थे। वेनेजुएला के काराकास में लगभग दो महीने से पानी नहीं आ रहा था। इसलिए वेनेजुएला के काराकास में सदस्य निवासियों को जीवन के लिए आवश्यक पानी देने के लिए 5 किमी की दूरी से चलकर पानी लाए। कंबोडिया के सिएम रीप में, सदस्यों ने सरकारी एजेंसियों से संपर्क करके भोजन सामग्रियों का दान किया। दक्षिण अफ्रीकी गणतंत्र के केप टाउन में बहन प्रेसियस माल्ते जिसने पड़ोसियों को भोजन सामग्रियां पहुंचाईं, ने कहा, “मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं कि मैं मुश्किल हालात में अपने पड़ोसियों को भोजन सामग्रियां पहुंचा सकती हूं। मैं चाहती हूं कि वे जानें कि हम सभी एक ही परिवार हैं और वे कभी अकेले नहीं हैं।”

पिछले अप्रैल में चर्च ऑफ गॉड विश्वविद्यालय छात्र स्वयंसेवा दल ASEZ द्वारा शुरू किया गया प्रोत्साहन अभियान रिले लगातार चलाया गया। अमेरिका के सीओ के डेनवर में ASEZ के सदस्यों ने नागरिकों, चिकित्सा कर्मचारियों और संगरोध के अधिकारियों के लिए 1,000 मास्क बनाए और उन्हें डेनवर के सिटी हॉल में वितरित किया। पेरू के कस्को में ASEZ के सदस्यों ने भी स्थानीय सरकारों, पुलिस स्टेशनों और अस्पतालों के अधिकारियों को प्रोत्साहन देने के लिए उपहार किट और पत्र पहुंचाए। ब्राजील के मनौस में, सदस्यों ने नर्सिंग होम को हस्तलिखित पत्र और हाथ से बने मास्क वितरित किए। अमेरिका के मैरीमाउंट कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के भाई क्रिस क्रिच जिसने मास्क बनाने में भाग लिया, ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की मदद करना जारी रख सकते हैं। हम इस बात पर विचार करेंगे कि हम क्या कर सकते हैं, और जहां कहीं भी मदद की जरूरत है वहां हम स्वेच्छा से मदद करेंगे।”

सदस्य रक्तदान करके और रक्त दानकर्ता कार्ड देने से कोविड-19 प्रकोप के बाद से गंभीर हो गई रक्त की आपूर्ति को ठीक करने में मदद करने की योजना बना रहे हैं।


चर्च ऑफ गॉड को अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वयंसेवा स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया

जुलाई में, चर्च ऑफ गॉड को जिसने पड़ोसियों और समुदायों के लिए समर्पित भाव से स्वयंसेवा कार्य किए, अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वयंसेवा स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वयंसेवा स्वर्ण पुरस्कार(संगठन पुरस्कार) उन संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने 1,000 से ज्यादा घंटों के लिए स्वयंसेवा की है। चर्च ऑफ गॉड को 25 बार स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, और 2011 में, राष्ट्रपति का लाइफटाइम पुरस्कार मिला, जो उन संगठनों और व्यक्तियों के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है, जिन्होंने 4,000 से ज्यादा घंटों के लिए स्वयंसेवा की है। मई में, चर्च ऑफ गॉड को कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदान के माध्यम से कई लोगों की जान बचाने में योगदान देने के लिए अमेरिकन रेड क्रॉस से प्रशंसा पत्र मिला।

और देखें