ओढ़नी
ओढ़नी, बाइबल की एक शिक्षा
परमेश्वर की सेवा करने वाले संतों के लिए नियमित आराधना मनाते समय उचित वस्त्र पहनना उनका कर्तव्य है। परमेश्वर हमें सिखाते हैं कि हमें पवित्र मन से आराधना की तैयारी करनी चाहिए, और पुरुष को अपना सिर नहीं ढकना चाहिए जबकि स्त्री को अपना सिर ढकना चाहिए।
… हर एक पुरुष का सिर मसीह है और स्त्री का सिर पुरूष है, और मसीह का सिर परमेश्वर है। जो पुरुष सिर ढांके हुए प्रार्थना या भविष्यद्वाणी करता है, वह अपने सिर का अपमान करता है। परन्तु जो स्त्री उघाड़े सिर प्रार्थना या भविष्यद्वाणी करती है, वह अपने सिर का अपमान करती है, क्योंकि वह मुण्डी होने के बराबर है।1कुर 11:3-5
हमारी आराधना का उद्देश्य परमेश्वर की महिमा को प्रदर्शित करना है। चर्च ऑफ गॉड के पुरुष सदस्य परमेश्वर की महिमा प्रदर्शित करने के लिए अपना सिर नहीं ढकते और स्त्री सदस्य बाइबल की शिक्षाओं के अनुसार अपना सिर ओढ़नी से ढकती हैं। स्त्री सदस्य ओढ़नी ओढ़ती हैं क्योंकि परमेश्वर ने यह नियम उनके सिर पर अधिकार के चिन्ह के रूप में दिया। इसलिए, हमें किसी भी नियम को तुच्छ नहीं मानना चाहिए और न ही इसकी उपेक्षा करनी चाहिए। परमेश्वर की नियमों में से कुछ भी निरर्थक नहीं है। प्रत्येक नियम हमें उद्धार देने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने देने के लिए दिया गया है।