WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

रहब और अजगर

95,894 बार देखा गया

… क्या तू वही नहीं है जिसने रहब को टुकड़े टुकड़े किया था, जिसने अजगर को छेदा? क्या तू वही नहीं जिस ने समुद्र को अर्थात् गहिरे सागर के जल को सुखा डाला और उसकी गहराई में अपने छुड़ाए हुओं के लिए पार जाने का मार्ग निकाला था? यश 51:9

आइए हम अजगर और रहब के बारे में अध्ययन करें, जिन्हें परमेश्वर ने अतीत में टुकड़े टुकड़े किया था और अंतिम दिन में भी टुकड़े टुकड़े करेंगे।

“रहब,” जो यशायाह 51:9 में प्रकट होता है, वह राहब(רחב) वेश्या नहीं है जिसने उन दो भेदियों को छिपाया था जिन्हें यहोशू ने कनान देश का भेद लेने के लिए भेजा था।

एक इब्रानी नाम, “रहब(רהב)” एक पौराणिक कथा में एक समुद्री राक्षस है, और यह कहा जाता है कि देवताओं ने रहब को हरा दिया। यह नाम मूल रूप से इब्रानी शब्द “रह-हब(רהב)” से आया है जिसका अर्थ है, शोरगुल, हिंसा और अहंकार। समुद्री राक्षस “रहब” मिस्र का प्रतीक है जिसने इस्राएलियों को दासत्व में रखा और जिसे दस विपत्तियों के द्वारा दण्ड दिया गया।

जब यहूदा का राज्य अश्शूर से धमकाया गया था, तब यहूदा ने परमेश्वर पर नहीं, लेकिन मिस्र पर निर्भर किया। उस समय परमेश्वर ने कहा,

… क्योंकि मिस्र की सहायता व्यर्थ और निकम्मी है, इस कारण मैंने उसको ‘बैठी रहनेवाली रहब(समुद्री राक्षस)’ कहा है। यश 30:7

“जिसने अजगर को छेदा,” इन वचनों में लिखा हुआ अजगर इब्रानी शब्द में “तनीन” है, जिसका अर्थ “सर्प, अजगर या राक्षस” है।

परमेश्वर ने मिस्रियों पर दस विपत्तियां भेजकर उन्हें घबरा दिया और इस्राएलियों को छुड़ाया और फिर से समुद्र के पानी को लौटा कर उन मिस्री सैनिकों को जिन्होंने इस्राएलियों का पीछा करते हुए समुद में प्रवेश किया था, लाल समुद्र में दफनाया। यशायाह नबी ने इस बात को इस तरह से वर्णित किया जैसे परमेश्वर ने रहब को टुकड़े टुकड़े किया। इसी प्रसंग में परमेश्वर ने पराजित मिस्र के शासक फिरौन की तुलना छेदे गए अजगर से की।

आखिरकार, रहब और अजगर दोनों एक ही चीज को दर्शाते हैं। सीधे रूप से रहब या अजगर मिस्र और उसके शासक को दर्शाते हैं। बेबीलोन की बंधुआई के दौरान वह बेबीलोन के राजा का प्रतीक था। असीधे रूप से वह शैतान को दर्शाता है जो इस पापमय संसार का राजा है। उत्पत्ति 1:21 में समुद्र का बड़ा जल-जन्तु जिसे परमेश्वर ने पांचवें दिन बनाया, वह भी तनीन(राक्षस, पशु) का अनुवाद है। इसलिए पांचवें दिन की भविष्यवाणी के समय पर समुद्र में से निकले हुए एक पशु ने अजगर से अधिकार प्राप्त किया और 1,260 वर्षों तक चर्चों पर शासन किया।

समुद्र में से निकला हुआ पशु या राक्षस इस संसार(समुद्र) के शासक शैतान को दर्शाता है। इसलिए दानिय्येल और प्रकाशितवाक्य की पुस्तकें बताती हैं कि पशु जो परमेश्वर के विरुद्ध बातें करता है, समुद्र में से निकलता है। वे एलोहीम परमेश्वर हैं जो इस संसार(समुद्र) के थोड़े समय के मालिक शैतान का न्याय करेंगे और उसे आग की झील में फेंक देंगे, अर्थात् एलोहीम परमेश्वर रहब को टुकड़े टुकड़े करेंगे और अजगर को छेदेंगे। एलोहीम परमेश्वर हमें उद्धार देने के लिए अंतिम दिनों में प्रकट होंगे। आइए हम इस युग के उद्धारकर्ता एलोहीम परमेश्वर की स्तुति गाएं और उन्हें धन्यवाद दें, जो इस संसार के थोड़े समय के मालिक शैतान का न्याय करेंगे और उसे आग की झील में फेंक देंगे और हमारी अगुवाई स्वर्ग के राज्य में करेंगे।